एसएसपी हरिद्वार की नशा तस्करो के प्रति सख्ती का असर, अलग अलग क्षेत्र से दबोचे 02 नशा तस्कर
06.57 ग्राम स्मैक, व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद/ इन्फो उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी पर बनी मजार के पास से *अभियुक्त ब्रजपाल पुत्र मांगेराम को 06.57 स्मैक* के साथ व पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय जाने वाले रास्ते से *अभियुक्त सद्दाम पुत्र मोहम्मद कलुआ को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब* के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
- ब्रजपाल पुत्र मांगेराम निवासी सलेमपुर चौक एचपी पेट्रोल पंप के सामने थाना सिडकुल(स्मैक बरामद)
- सद्दाम पुत्र मोहम्मद कलवा निवासी रावली महदूद थाना रानीपुर (शराब बरामद)
*बरामदगी*
- अभियुक्त बृजपाल से 06.57 ग्राम स्मैक बरामद
- अभियुक्त सद्दाम से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद
*पुलिस टीम*
- SI अशोक सिरसवाल
- का0 रंजीत सिंह
- का0 कुलदीप सिंह
- PRD अमजद
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें