Share
Tweet
Share
Email
Comments
इन्फो उत्तराखंड/ देहरादून
पूर्व मुुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुंआ से चुनाव लड़ने को अपनी भूल बताते हुए पहले से वहां तैयारी कर रहे तमाम प्रत्याशियों और क्षेत्र की जनता से माफी मांगी है।
फेसबुक पोस्ट में हरीश रावत ने लालकुंआ के लोगों ने कहा है कि आपने श्रेष्ठ व्यक्ति को चुना है। वह तो अचानक चुनाव लड़ने पहुंच गए थे। वहां से कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार जिनमें हरीश दुर्गापाल, हरेंद्र बोहरा और संध्या डालाकोटी पिछले पांच वर्षों से काम कर रहे थे। उनके समर्थक पिछले 5 वर्षों से अपने नायकों के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे थे। वह उनके साथ भी खड़े हो गए, लेकिन उनकी और से मुझे स्वीकार करना पहले दिन से ही कठिन लग रहा था।
जबकि उनका मन इस बात को लेकर दुखी था कि वह एक बेटी के टिकट काटने का माध्यम बने। उन्होंने इसके लिए लोगों से क्षमा भी मांगी है।