रिपोर्टर, भगवान सिंह पौड़ी
जनपद पौड़ी जिले में लोक पर्व में बड़े ही शानदार ढंग से खेला गया। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय रामलीला मैदान में इगास मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भेला नृत्य का भी आयोजन रखा गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शिरकत की। तो वहीं लोक गायक गजेंद्र राणा ने भी अपने अपने गीतों को गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व एसएसपी स्वेता चौबे ने शहरवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के अंत में स्वयं जिला अधिकारी एसएसपी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने लोगों के साथ भैला नृत्य खेल का इगास पर्व मनाया।
इस दौरान व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री सरिता नेगी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, राकेश रमन शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला समेत स्थानीय महिला मंगल दलों आदि की मौजूदगी रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें