- इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में दिखा सकेंगे हुनर, 30 सितंबर तक करें पंजीकरण
(रिपोर्ट/ नीरज पाल)
देहरादून। उत्तराखण्ड कौशल विकास सोसाइटी की ओर से आयोजित इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर देना है।
क्षेत्रीय सोवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की गई है कि वे समय रहते पंजीकरण कर Olympiad-2025 में प्रतिभाग करने का अवसर न गंवाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में ब्यूटी एंड वेलनेस, हेयर ड्रेसिंग, साइबर सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन वर्क जैसे कई सेक्टर्स शामिल हैं। “यह अवसर बच्चों को न सिर्फ हुनर दिखाने का मंच देगा बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार और पहचान भी दिला सकता है।”
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य :-
ममता चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को भारत सरकार के SIDH पोर्टल पर जाकर India Skill-2025 में पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।
उन्होंने ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




