देहरादून/इंफो उत्तराखंड
देहरादून के ग्राम हरिपुर कलां में तुलाराम भट्ट विहार स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एक दिवसीय सिक्स ए साईड लीग टूर्नामेंट में खड़खड़ी एफसी ने कैप्टन हरि गौतम की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का आयोजन हरिपुर निवासी सुनील कुमार भट्ट ने किया जिसमें पैशन फुटबॉल अकैडमी, हरिपुर एफसी, एनर्जिम और खड़खड़ी एफसी ने हिस्सा लिया।
लीग में हरिपुर एफसी से अपना पहला मैच 4-1 से हारने के बाद खड़खड़ी एफसी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में एनर्जिम को 7-0 से तो तीसरे मैच में पैशन फुटबॉल अकैडमी को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और हरिपुर एफसी को फाइनल में 4-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
मैन ऑफ दा टूर्नामेंट खड़खड़ी एफसी के आयुष को दिया गया, जिन्होंने पूरी लीग में कुल 7 गोल दागे। खड़खड़ी एफसी के गोलकीपर हर्ष गौतम ने भी लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में से तीन मेचौ में क्लीन शीट अपने नाम की। इतना ही नहीं पूरी टीम ने एकजुटता के बल पर दमदार प्रदर्शन किया और लगातार उनका जीत का सिलसिला जारी रहा।
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विजेता टीम को नगद धनराशि से भी पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम में कैप्टन हरि गौतम, गोलकीपर हर्ष गौतम, मिडफील्डर पवन नेगी, मिडफील्डर राहुल असवाल, डिफेंडर इंद्रेश सैनी, डिफेंडर आकाश अग्रवाल और स्ट्राइकर आयुष थे।
षपूरी लीग का सफलतापूर्वक आयोजन कराने में तीन मैच रेफरी राहुल शर्मा, राजेंद्र रावत और शुभम पोखरियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपविजेता टीम में खिलाड़ी अमन रावत, विवेक, शशांक, सौरभ, अंशु, आयुष, आकाश और गब्बर खिलाड़ी थे।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ऋषि सुनक को लेकर अंकित भट्ट (Ankit Bhatt) की भविष्यवाणी हुई सच साबित
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें