थराली/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया, जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंशोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। वहीं सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं।
वहीं सूरज के पिता ने बताया कि सूरज तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं, और सूरज का बड़ा भाई पंकज आर्मी में तैनात है, जबकि सूरज का एक भाई प्राइवेट जॉब करता है।
वहीं सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव में शोक की लहर छा गई।
थराली उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान की शहीद होने की खबर मिली है, भटिंडा से जवान के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा है। और परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें