- हल्द्वानी के युवा लेखक मानवेन्द्र ने विज्ञान-थ्रिलर पुस्तक ‘द ऑक्सीजन काउंटडाउन’ का विमोचन किया, आय का 25% करेंगे दान
देहरादून। साहित्य और समाज सेवा में कम उम्र में ही अपनी पहचान बना चुके युवा लेखक, TEDx स्पीकर और सोशल एंटरप्रेन्योर मानवेन्द्र ने अपनी नई विज्ञान-थ्रिलर पुस्तक ‘द ऑक्सीजन काउंटडाउन’ का विमोचन किया।
पुस्तक के विमोचन के मौके पर मानवेन्द्र ने घोषणा की कि किताब से होने वाली कुल आय का 25 प्रतिशत हिस्सा दान के रूप में समाज कल्याण कार्यों में जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल साहित्यिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है।
मानवेन्द्र ने कहा, “साहित्य केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज में सोच और बदलाव लाने का माध्यम है।” उनके लेखन में मानसिक स्वास्थ्य, साहस, पर्यावरण संरक्षण, नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन जैसे विषय प्रमुख रूप से दिखाई देते हैं।
TEDx मंच पर अपने विचार साझा कर चुके मानवेन्द्र आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उनकी पुस्तक ‘द ऑक्सीजन काउंटडाउन’ अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है और पाठक इसे Ziffy Bees वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




