चमोली। बुधवार रात उत्तराखंड के चमोली जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला। जिले के नंदानगर तहसील में बादल फटने से भारी तबाही मची है। नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में बादल फटने के बाद आए मलबे में छह घर पूरी तरह से तबाह हो गए।
इस घटना के बाद से 10 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में बचाव अभियान जारी है। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गईं। साथ ही मेडिकल टीमें और 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं। ये घटना कुंतरी लगा फाली और धुरमा गांवों में हुई है।
कुंतरी लगा फाली गांव में लापता हुए 8 लोगों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। इनमें 42 वर्षीय कुंवर सिंह, उनकी पत्नी कांता देवी (38) और उनके 10 वर्षीय जुड़वां बेटे विकास और विशाल हैं। इनके अलावा, इसी गांव से नरेंद्र सिंह (40), जगदंबा प्रसाद (70), उनकी पत्नी भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) भी लापता हैं।
वहीं, घाट तहसील के धुरमा गांव से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी बारिश के कारण चार से पाँच मकानों को नुकसान पहुँचा है। हालांकि, यहाँ राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोग अलर्ट पर हैं।
देहरादून में आज बंद रहेंगे स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए देहरादून में आज गुरुवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला मौसम विभाग की चेतावनी और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




