उत्तराखंड

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और 5 लाख की ठगी का आरोप, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, दर-दर भटकने को मजबूर!

  • केरल की लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और 5 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
  • महिला ने दी पुलिस में तहरीर, नही मिल रहा न्याय, दर-दर भटकने को मजबूर!

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर केरल की एक महिला रेशमा जाॅन ने टिहरी गढ़वाल निवासी आशीष सिंह पंवार पर शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म और 5 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता रेशमा जाॅन ने इस संबंध में थाना सिविल लाइन्स रूड़की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को लिखित शिकायत सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता रेशमा जाॅन की मुलाकात आरोपी आशीष से करीब दो वर्ष पूर्व आर्मीनिया देश में हुई थी, जहां दोनों सहकर्मी थे। शुरुआत में असहमति जताने के बावजूद आरोपी ने लगातार संपर्क बनाए रखा और शादी का वादा कर उसका विश्वास जीता।

आरोप है कि आरोपी ने दिल्ली और हरिद्वार समेत कई स्थानों पर होटलों में शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि यह सब झूठे विवाह के वादे और भावनात्मक दबाव में हुआ, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से आहत हुई।

पीड़िता ने 20 जुलाई 2025 को हरिद्वार जनपद मे रूड़की के “होटल आरती” में घटी एक घटना का विशेष उल्लेख किया है। उसके अनुसार, आरोपी ने उस दिन न केवल शारीरिक संबंध बनाए बल्कि मारपीट कर मोबाइल फोन तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Rishikesh : कुमार खेड़ा में सड़क पर पड़े गड्ढे बने परेशानियों का शबब, समाधान की मांग

रेशमा जाॅन ने दावा किया कि अब आरोपी किसी अन्य महिला से शादी की तैयारी कर रहा है, जिसे उसने विश्वासघात और गंभीर अपराध बताया है। पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही है और मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई चाहती है।

शिकायत में उसने होटल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत जांच में उपलब्ध कराने की बात कही है। साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार में अपराधियों की पौ बारह : धस्माना

फिलहाल आरोपी आशीष सिंह पंवार फरार बताया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, उसके परिजन भी आरोपी को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

वहीं पुलिस भी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है जिस कारण पीड़ित महिला को दर-दर भटकना पड़ रहा है!

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top