विधायक निवास में नर्सिंग महासंघ की दस्तक, 1000 पदों पर भर्ती और वेटिंग लिस्ट की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पूर्व मेयर व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मान
देहरादून। उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ की प्रदेश स्तरीय टीम ने मंगलवार को विधायक निवास पहुंचकर धर्मपुर विधायक और पूर्व मेयर विनोद चमोली से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महासंघ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक का सम्मान किया और नर्सिंग कर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर एक अहम ज्ञापन सौंपा।
महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यभर में 1000 रिक्त नर्सिंग पदों पर वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। इसमें हरिद्वार और पिथौरागढ़ में स्वीकृत 480 पदों सहित शेष स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने व वेटिंग लिस्ट जारी करने की अपील की गई। महासंघ ने कहा कि लंबे समय से नर्सिंग स्टाफ अपनी नियुक्ति की राह देख रहे हैं, ऐसे में सरकार को शीघ्र सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती, मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत, कोषाध्यक्ष मधु उनियाल सहित प्रदेश कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद रहे।
विधायक विनोद चमोली ने नर्सिंग महासंघ की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें उचित स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका अहम है और सरकार उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखेगी।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें