- देहरादून में मुक्त विश्वविद्यालय को मिली जमीन, कुलपति बोले– कौशल विकास का बनेगा बड़ा केंद्र
देहरादून।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को राजधानी देहरादून में भूमि आवंटित हो चुकी है। शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने मंडी परिषद की तकनीकी टीम के साथ बुल्लावाला, डोईवाला स्थित इस जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जमीन आने वाले समय में विश्वविद्यालय को एक नई पहचान देगी।
कुलपति ने बताया कि भूमि का एक हिस्सा नदी के कटाव से प्रभावित हुआ है। “हमारा पहला लक्ष्य इसे सुरक्षित करना है। इसके लिए शासन-प्रशासन से सहयोग मांगा जाएगा। मैंने आज ही इस मुद्दे पर शिक्षा सचिव से चर्चा की है और आगे आपदा प्रबंधन व सिंचाई विभाग की भी मदद ली जाएगी ताकि जमीन सुरक्षित की जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही जमीन सुरक्षित होती है, शासन से निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करवाई जाएगी। “जल्द ही यहाँ निर्माण कार्य शुरू होगा। राजधानी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की यह जमीन हमें एक बड़े अवसर के रूप में मिली है। हमारा लक्ष्य है कि इसे एक विशिष्ट विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करें, खासतौर पर कौशल विकास और रोजगार उन्मुख शिक्षा के क्षेत्र में। आने वाले समय में यह कैंपस तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें