उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला। अब बच्चों को दी जायेगी यह सुविधा। देखें आदेश 

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र नामांकन को बढ़ावा देने एवं विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता को प्रेरित करने हेतु प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम 20 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आपसे अपेक्षा है, कि विद्यालयों में समुदाय सहयोग से विशेष भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाये अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषण दिया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: ग्राम क्यारक में भारी वर्षा के बाद भू-धंसान, प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास की मांग

 

 

 

शिक्षा विभाग महानिदेशक बशीधर तिवारी के मुताबिक बच्चों को अब अतिरिक्त भोज दिए जाने के संबंध  एक आदेश जारी कर दिया गया है जिसमे बच्चों को  खाने में दाल चावल, सब्जी, सलाद, छोले चावल अन्य व्यंजन जैसे मिष्ठान, हलवा, खीर, स्थानीय व्यंजन, फल, रायता, जूस, रसगुल्ला आदि खाद्य पदार्थों का उपयोग बच्चों को कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा पर 3 सितंबर तक लगी रोक।

 

 

 

 

आदेश के अनुसार कार्यक्रम के वृहद स्तर पर आयोजन किये जाने से जहां एक और स्थानीय स्तर पर सामाजिक सद्भावना एवं एकजुट होकर कार्य करने की भावना जागृत होती है। वहीं समय-समय पर विशेष भोज आयोजित करने से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में भी वृद्धि होगी। इस पहल से समुदाय का दृष्टिकोण विद्यालय के प्रति सकारात्मक होगा और विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होगी। इस तरह के कार्यक्रम नियमित आयोजित होते रहने से अन्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी विशेष भोज कार्यक्रम के आयोजन कराने के प्रति जागरूक होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर लोक कलाकारों ने दर्ज की शिकायत
Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top