उत्तराखंड

दुःखद : देहरादून में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज ने चार मजदूरों की जान ली, दो घायल- आरोपी फरार

बेकाबू मर्सिडीज़ ने बरपाया कहर: चार मजदूरों की मौत, दो घायल

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास मंगलवार को तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला। एक चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने सड़क पर पैदल जा रहे चार मजदूरों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मर्सिडीज कार चालक खतरनाक तरीके से वाहन दौड़ा रहा था। जैसे ही वह उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास पहुंचा, उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद स्कूटी (यूके 07-एई-5150) को भी जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  सख्ती : ग्रीन कार्ड के बिना Chardham Yatra में नो एंट्री। यात्रा के लिए नया नियम लागू।‌

घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उत्तरांचल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चारों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्कूटी सवार दो घायलों को पहले उत्तरांचल हॉस्पिटल और फिर दून अस्पताल रेफर किया गया। दोनों घायलों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

मृतकों की पहचान

  1. मंशाराम (30 वर्ष) पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
  2. रंजीत (35 वर्ष) निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
  3. बलकरण (40 वर्ष) पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
  4. दुर्गेश, निवासी गोरिया, रुदौली, जिला फैजाबाद।
यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- देहरादून पुलिस ने किया खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार

घायलों की स्थिति

  1. धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर, थाना तडीयामा, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश। (वर्तमान में साईं मंदिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून में निवास)।
  2. मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर, निवासी हसनपुर, थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार। (वर्तमान में उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साईं मंदिर, राजपुर रोड, देहरादून में निवास)।

घटना के बाद से ही मर्सिडीज चालक फरार है। पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत सभी थानों को अलर्ट कर दिया है और शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच प्रक्रिया की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- हाई-प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़! दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मजदूर काठबंगला क्षेत्र के नदी पार इलाके में रहते थे और ठेकेदार शिवम के अधीन काम कर रहे थे। ठेकेदार और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है।

तेज रफ्तार का आतंक, फिर कब सबक लेंगे लोग?

यह कोई पहला मामला नहीं है जब तेज रफ्तार ने निर्दोष लोगों की जान ले ली हो। सवाल यह है कि आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी? पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग को इस तरह के हादसों पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कदम उठाने होंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top