हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल व पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद एसटीएफ से विशेष SIT को जांच ट्रांसफर करने के बाद पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है।
हरिद्वार SIT ने लेखपाल व पटवारी पेपक लीक मामले के 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू है।
सोनू पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर का रहने वाला है, जिसे उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त सोनू ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है, जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी। इस काम के उसे 10 हजार रुपए भी दिए थे।
SSP हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि हमारे हाथ पेपर लीक मामले में कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें 31अभ्यर्थियों का नाम और पता हमें मिला है, इन सभी को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें