रिपोर्टर, भगवान सिंह, पौड़ी
पौड़ी की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज मुख्यालय पौड़ी पहुँचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस कार्यालय में गॉर्द सलामी दी गई।
जिसके बाद पदभार ग्रहण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर समेत मौजूद थानाध्यक्षों/ थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें जनपद की भौगोलिक स्थिति व जनपद के पुलिस क्षेत्र तथा राजस्व क्षेत्र के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा आमजन के प्रति अच्छा व्यवहार बनाने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश जारी किये।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें