- आईडीपीएल की सरकारी भूमि पर लगने वाली हाट बाजार के दुकानदारों से हो रहीं हैं अवैध वसूली, पैसा नहीं देने पर कर रहे हैं दुकानदारों के साथ अभद्रता, व गाली गलौज। देखें Video
ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
आईडीपीएल हाट बाजार में फड़/दुकान लगाने के नाम पर पैसा लेने वालों के खिलाफ कुछ फड़ वाले दुकानदार ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और पैसा न देने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।
देखें वीडियो :-
दुकानदारों ने कुछ लोगों पर हाट बाजार में फड़ लगाने के नाम पर अवैध रूप से लाखों रुपये की वसूली किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रति सप्ताह हजारों रुपए बिना पर्ची काटे ले लिए जाते हैं। जो दुकानदार पैसा नहीं देते उनके साथ मारपीट और गालीया दी जाती है।
दुकानदारों ने बताया कि बीती रात कुछ तथाकथित लोगों द्वारा आईडीपीएल हाट बाजार में फड़ वालों से फड़ लगाने के एवज में पैसा लिया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर महिला पत्रकार खबर करने वहां पहुंची और फड़ लगाने वाले लोगों से पैसा लेने सम्बंधी जानकारी पूछी तो फड़ लगाने वालों के द्वारा बताया गया कि उनसे हाट बाजार में फड़ की दुकान लगाने के नाम पर 200 से 300 रुपए प्रति हाट का किराया लिया जाता है जिसकी उन्हें कोई भी रसीद नहीं दी जाती हैं।
खबर कवरेज होता देख वसूली करने वाले कुछ लोग भड़क गए और महिला पत्रकार के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की करने की कोशिश की। जिसके बाद मामला आईडीपीएल पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया।
शुक्रवार को कुछ हाट बाजार में फड़/दुकान लगाने वाली एक महिला और अन्य फड़ संचालक दुकानदार ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि आईडीपीएल हाट बाजार के वसूली भाई के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई उनके गल्ला के पैसे और सामान छीन कर ले गए वहीं उन्हें अगले हाट में फड़/दुकान लगाने से रोका जा रहा है।
लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें आईडीपीएल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने बात कर वापिस लौटा दिया गया। वहीं महिला पत्रकार पर हमला करने वाले तथाकथित लोगों की उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अभद्रता करने वाले लोगों की निंदा करते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करी है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें