हिल न्यूज़

डोईवाला : आगामी होली (Holi) को लेकर रंग और पिचकारियों से सजीं दुकानें

  • *डोईवाला : रंग और पिचकारी से सजीं दुकानें

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। रंगोत्सव होली का पर्व नजदीक आते ही नगर के बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। इसके अलावा गलियों–नुक्कड़ों में भी रंग और पिचकारी की दुकानें सज गई है।

वहीं चाइनीज रंगो की बिक्री में कमी देखने को मिली है। नगर की रेलवे रोड़, देहरादून रोड़, मिल रोड़, ऋषिकेश रोड़, भानियावाला बाजार समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में रंग–बिरंगे गुलाल और नई नई प्रकार की पिचकारियों की दुकान सजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

20 रुपए की छोटी पिचकारी से लेकर 500 रुपए तक की बड़ी पिचकारियां इन दुकानों पर उपलब्ध है। जिसमें छोटा भीम, बार्बी डॉल, सुपरमैन, डोरेमॉन आदि प्रकार की पिचकारी आकर्षण का केंद्र है। होली के त्योहार को लेकर लोग बाजारों में गुलाल, गुब्बारे, पिचकारी, मिठाई आदि पकवानों की सामग्री खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

रसायनिक रंगों से लोग परहेज कर रहे है, जिससे बाजारों में हर्बल गुलाल की मांग अधिक है। होली के लिए दो दिन शेष है और नगर के बाजारों में रंगो और पिचकारियों की भरमार है। जिसके चलते लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। ज्यादातर लोग प्राकृतिक सूखे रंग खरीदते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

व्यापारियों ने बताया की इस बार नई नई प्रकार की पिचकारियां बाजारों में हैं। बताया की लोग रंगो के साथ चेहरों और आंखों को रंग से बचाने के लिए चश्मे, मास्क, मुखौटे, विग को बिक्री भी कर रहे हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top