- *डोईवाला : रंग और पिचकारी से सजीं दुकानें
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। रंगोत्सव होली का पर्व नजदीक आते ही नगर के बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। इसके अलावा गलियों–नुक्कड़ों में भी रंग और पिचकारी की दुकानें सज गई है।
वहीं चाइनीज रंगो की बिक्री में कमी देखने को मिली है। नगर की रेलवे रोड़, देहरादून रोड़, मिल रोड़, ऋषिकेश रोड़, भानियावाला बाजार समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में रंग–बिरंगे गुलाल और नई नई प्रकार की पिचकारियों की दुकान सजी गई है।
20 रुपए की छोटी पिचकारी से लेकर 500 रुपए तक की बड़ी पिचकारियां इन दुकानों पर उपलब्ध है। जिसमें छोटा भीम, बार्बी डॉल, सुपरमैन, डोरेमॉन आदि प्रकार की पिचकारी आकर्षण का केंद्र है। होली के त्योहार को लेकर लोग बाजारों में गुलाल, गुब्बारे, पिचकारी, मिठाई आदि पकवानों की सामग्री खरीद रहे हैं।
रसायनिक रंगों से लोग परहेज कर रहे है, जिससे बाजारों में हर्बल गुलाल की मांग अधिक है। होली के लिए दो दिन शेष है और नगर के बाजारों में रंगो और पिचकारियों की भरमार है। जिसके चलते लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। ज्यादातर लोग प्राकृतिक सूखे रंग खरीदते नजर आए।
व्यापारियों ने बताया की इस बार नई नई प्रकार की पिचकारियां बाजारों में हैं। बताया की लोग रंगो के साथ चेहरों और आंखों को रंग से बचाने के लिए चश्मे, मास्क, मुखौटे, विग को बिक्री भी कर रहे हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें