देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्यरत तहसीलदार व नायब तहसीलदार के ट्रांसफर कर दिये हैं। इस संबंध में पौड़ी गढ़वाल मंडल के आयुक्त सुशील कुमार ने आदेश जारी किया है।
पौड़ी गढ़वाल मंडल के आयुक्त द्वारा आदेश के अनुसार सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2 उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या – 124 / XXX – 22-30 ( 13 )2017, दिनांक 08.04.2022 के अनुकम में उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 के अनुसार वर्ष 2022-23 में मण्डलान्तर्गत राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यरत कार्मिकों के मण्डलायुक्त स्तर से एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानान्तरण किया गया है।
उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए, इन कार्मिकों को कोई स्थानान्तरण यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। जिलाधिकारी, चमोली / रूद्रप्रयाग को निर्देशित किया जाता है, कि प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना सम्बन्धित कार्मिकों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से नवीन तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण करने हेतु तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।
स्थानान्तरित कार्मिक अपनी योगदान आख्या सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
देखें आदेश :-
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें