Trágica muerte de dos niños, uno lesionado por deslizamiento de tierra.
- भूस्खलन से दो बच्चो की दर्दनाक मौत एक घायल।
रिपोर्ट – भगवान सिंह /रूद्रप्रयाग
जनपद रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में फिर से भू स्खलन के चलते दो बच्चो की मौत हुई है और एक बच्ची घायल हुई है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना देर रात 12बजे की बताई जा रही है।
आपको बताते चलें कि गौरीकुंड में 23 लोगों के मलवे में दबने की घटना को 5 दिन ही हुए हैं,आज एक बार फिर से गौरी गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक नेपाली परिवार के ऊपर खेत से आए मालवे की चपेट में तीन बच्चों के दबाने की सूचना मिली है,
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत एंव जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि राहत बचाव टीमो ने मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया।
इस घटना में तीन बच्चों के दबने की सूचना थी जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष,छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जो मालवे में दबे थे उनको अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से स्वीटी ठीक है जिसका उपचार कियाजा रहा है।
जबकि दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है।जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी।जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।
गौरी कुंड पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों की मदद से बच्चो को बाहर निकाला गया।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें