- ⬅️ नीलगाय से बचने के प्रयास में अनियंत्रित कार की ई-रिक्शा से भिड़ंत,एक व्यक्ति की मौत दो घायल
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर नीलगाय सामने आने से अनियंत्रित हुई कार की ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ई- रिक्शा में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार व्यक्ति को भी मामूली चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली के एस एस आई अंकुर शर्मा ने बताया कि उड़ीसा निवासी ज्ञानरंजन पुत्र गौरंगचरण बहरा स्थानीय जेके टायर इंडस्ट्रीज में कार्य करते हैं और लक्सर- पुरकाजी मार्ग स्थित सुखपाल एंक्लेव में परिवार समेत रहते हैं।
आज वह अपनी पत्नी मीना के साथ खेड़ी कला निवासी फूल सिंह की ई-रिक्शा में बैठकर लक्सर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक टियागो कार नंबर यूके 07 एफ के/9994 लक्सर की ओर से जा रही थी, बताया गया कि कार के सामने अचानक एक नील गाय आ गई, नीलगाय आने पर चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गई।
हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार सवार और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तीनों गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने ज्ञानरंजन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी मीना और रिक्शा चालक फूल सिंह को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर हरिद्वार(भूमानंद अस्पताल)रेफर कर दिया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें