उत्तराखंड

उत्तराखंड : देखना है विंटर लाइन (winter line) तो हो जाइए तैयार, मसूरी में 26 से 30 दिसंबर तक होगा विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन

विटरलाइन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों और समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते मंत्री जोशी

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक मसूरी के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल के सफल आयोजन के सम्बन्ध में मसूरी महोत्सव समिति के सदस्यों जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक की।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच।

मसूरी में पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ 26 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहाड़ो की रानी मसूरी आने वाले किसी भी पर्यटक को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मंत्री जोशी ने कहा कि पार्किंग, यातायात प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की उपलब्धता, बढ़ती ठड़ के चलते अलाव व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ में दरकी पहाड़ी, मुनस्यारी-मिलम घाटी का संपर्क टूटा

पांच दिवसीय कार्निवाल में स्थानीय कलाकार, प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंग। कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन कराया जाएगा।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल पहाड़ की संस्कृति की झलक और स्थानीय उत्पादों का फेस्टिवल में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अलावा मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति और खानपान से रूबरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली : घास लेने गई महिला की खाई में गिरकर दर्दनाक मौत।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी के.के.मिश्रा, उपजिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित, मोहन पेटवाल, संदीप साहनी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top