हिल न्यूज़

उत्तरकाशी सुरंग हादसा : श्रमिकों का आरोप धीमी गति से चल रहा रेस्क्यू अभियान, सड़कों पर किया जोरदार हंगामा

सुरंग हादसा अपडेट

श्रमिकों का आरोप धीमी गति से चल रहा रेस्क्यू, किया हंगामा

मलबे को हटाने को एयर फोर्स के विमानों से लाई जा रही है अत्याधुनिक मशीन

तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि आज बुधवार को मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा

देहरादून। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों को निकालने को रेस्क्यू जारी है। सुरंग में जमा मलबे को हटाने के लिए एयर फोर्स के विमानों से अत्याधुनिक मशीन लाई जा रही है। उधर, रेस्क्यू में विलम्ब के चलते अक्रोशित मजदूरों ने सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग के पास प्रदर्शन किया। इसको लेकर श्रमिकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में बीते रविवार तड़के हुए हादसे में तकरीबन 40 मजदूर फंसे गए। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि आज बुधवार को मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सुरंग में जमा मलबा हटाने को एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी अत्याधुनिक मशीन लेकर आ रहे हैं। यह मशीन मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी।

इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा पार किया जा सकेगा। आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू होने की उम्मीद है।

सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों और अन्य श्रमिकों का सिलक्यारा में घटना स्थल के पास जमावड़ा लगा हुआ है। श्रमिकों का आरोप है कि रेस्क्यू धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारी श्रमिकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। कंपनी से जुड़े कई अधिकारी प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों को समझाने पहुंचे पर श्रमिक अड़े रहे। मजदूरों का कहना है कि बैकअप में दूसरी मशीन तैयार रखनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

उधर, दिल्ली से एयर लिफ्ट की गई मशीन चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारी गई। अब ग्रीन कॉरिडोर बनाकर साइट तक मशीनें पहुंचाई जाएगी। राहत एवं बचाब कार्य की कमान संभाल रहे कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि ड्रिलिंग के लिए अमेरिका में निर्मित नई ऑगर मशीन मंगवाई गई है। जो ज्यादा तेजी से काम करेगी। अब राहत एवं बचाव कार्य में मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी सक्रिय हो गई है

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कहा, जिला प्रशासन की ओर सुरंग में फंसे हुए प्रत्येक व्यक्ति की उसके घर वालों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें आश्वस्त किया गया कि सकुशल निकाल लिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है। जो भी प्रगति और कार्रवाई है, उससे केंद्र को भी अवगत कराया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी बराबर पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top