उत्तराखंड

नियमितीकरण में देरी पर उपनल कर्मचारियों में रोष, 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना

नियमितीकरण में देरी पर उपनल कर्मचारियों में रोष, 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना

रिपोर्ट/ नीरज पाल

देहरादून। उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए उत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ ने शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि वर्ष 2018 से लेकर अब तक कोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी है। हाईकोर्ट के आदेश और सुप्रीमकोर्ट द्वारा उसे बरकरार रखने के बावजूद कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया।

गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ‘तीन साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में नियमितीकरण नीति बनाने का ऐलान किया गया था। अप्रैल 2025 में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह भी आयोजित किया, तब भी नियमितीकरण का भरोसा मिला, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार विभागों से आंकड़े मंगवाकर केवल समय बर्बाद कर रही है, जबकि सैनिक कल्याण विभाग पहले ही पूरा डाटा उपलब्ध करा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

महासंघ ने चेतावनी दी है कि 15 अक्टूबर को सुप्रीमकोर्ट के आदेश को एक साल पूरे होने पर देहरादून में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद 25 अक्टूबर से जिलों का दौरा कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। अगर 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी. पंत ने कहा कि सरकार हर साल नई कमेटियों का हवाला देकर नियमितीकरण प्रक्रिया को टाल रही है। कोर्ट का मामला अलग है, लेकिन कर्मचारी संविधान के तहत अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हैं।

महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि न्यायालय और मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद कई विभागों में कर्मचारियों को हटाया जा रहा है या मानदेय नहीं दिया जा रहा। कुछ जगह उपनल कर्मियों को हटाकर निजी एजेंसियों से भर्ती की जा रही है, जो नीतिविरुद्ध है। हालांकि महासंघ की कोशिशों से अब तक करीब 700 कर्मचारियों की बहाली कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि उपनल कर्मचारी पिछले 15 से 20 सालों से सरकारी विभागों में सेवा दे रहे हैं। सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यही वजह है कि महासंघ ने चरणबद्ध आंदोलन और हड़ताल का ऐलान किया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top