खेल

यूपीसी पैंथर्स बनी अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता, यूपीसीए पैंथर्स ने यूपीसी लॉयंस को छह विकेट से हराकर जीता खिताब

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में यूपीसी लॉयंस को छह विकेट से हराया

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड 

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीए पैंथर्स ने यूपीसी लॉयंस को छह विकेट से हराकर खिताब जीता। यूपीसी पैंथर्स के साकेत पंत को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

विजेता-उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पेनेसिया हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह रावत व मेडीट्रिना अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी पंकज शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।

पुलिस लाइंस स्टेडियम रेसकोर्स में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को यूपीसी लॉयंस व पैंथर्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। यूपीसी लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए।

संजय घिल्डियाल ने नाबाद 47 व सचिन सैनी ने 27 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके। यूपीसी पैंथर्स के लिए संदीप बुडोला ने चार, प्रवीन नेगी ने तीन व प्रकाश भंडारी ने दो विकेट झटके। 122 रन के लक्ष्य को यूपीसी पैंथर्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साकेत पंत ने 45, विजय जोशी ने 21 व प्रकाश भंडारी ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। यूपीसी लॉयंस के लिए किशोर रावत ने दो विकेट हासिल किए। सुभाष धीमान, अमित सिंह ने अंपायर और शुभम खुकशाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

टूर्नामेंट में राजू पुशोला को बेस्ट बैट्समैन, सचिन सैनी को बेस्ट बॉलर और फाइनल में साकेत पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पेनेसिया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह रावत व मेडीट्रिना अस्पताल के पीआरओ पंकज शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।

रणवीर सिंह चौहान ने प्रेस क्लब को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

संचालन क्लब के संयुक्त सचिव दिनेश कुकरेती ने किया। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सती, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरधर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल, सोबन गुसाईं, राजकिशोर तिवारी, देवेंद्र नेगी, विनोद पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top