उत्तराखंड

ब्रेकिंग : यहां 7 उप निरीक्षकों के तबादले (sub inspectors transfer), देखें सूची 

रूद्रपुर/ इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में तबादलों का दौर लगातार जारी है, वहीं पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कई उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  215 नव नियुक्त युवाओ को बांटे नियुक्ति पत्र!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टीसी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार पुलिस विभाग में 7 उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है।

1. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, वाचक, एसएसपी ऑफिस से प्रभारी चौकी सिडकुल पन्तनगर।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर समय पर आते हैं, असली चुनौती स्टाफ की कमी : डॉ. गीता जैन

2. उप निरीक्षक पंकज कुमार, प्रभारी चौकी सिडकुल पन्तनगर से प्रभारी चौकी बरा थाना पुलभट्टा।

3. उप निरीक्षक जयप्रकाश, पुलिस लाईन रूद्रपुर से कोतवाली रूद्रपुर।

4. उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद, पुलिस लाईन रूद्रपुर से थाना गदरपुर।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय : CM धामी

5. उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा, पुलिस लाईन रूद्रपुर से थाना आई०टी०आई०।

6. उप निरीक्षक चन्द्र सिंह थाना गदरपुर से थाना नानकमत्ता।

7. उप निरीक्षक धीरेन्द्र परिहार पुलिस लाईन रूद्रपुर से चौकी सिडकुल पन्तनगर।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top