देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल की बैठक आज राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सुबह 11 बजे से होगी।
बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा भी कई अहम फैसले हो सकते है। जैसे चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर बैठक में चर्चा हो सकती है।
नए कार्यकाल में धामी कैबिनेट की अभी तक सिंर्फ एक बैठक हुई है। इस बैठक मे भी समान नागरिक संहिता से संबंधित एक फैसला लिया गया था। बैठक में कोविडकाल के दौरान आउटसोर्स से रखे कर्मचारियों के समायोजन का प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। सरकार को मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर और मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना पर भी निर्णय लेना है। इन दोनों प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें