*उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और बेरोजगार नर्सिंग अधिकारीयों के लिए महासंघ की बैठक*
देहरादून।
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की ओर से एक अहम बैठक देहरादून के अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के हर जिले से महासंघ के पदाधिकारियों ने शिरकत की, बैठक देहरादून के अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई है।
बैठक का मुख्य तौर पर मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर फॉर्म भरने के बाद अब डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन तथा जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारीयों को ज्वाइन मिले। नर्सिंग महासंघ द्वारा सरकार से तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से अग्रह किया गया।
बताते चले की मंत्री के प्रयासों से ही उत्तराखंड में 12-14 सालों बाद एक साथ 3 हजार से ज्यादा नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य में 1400 से अधिक पदों पर नियुक्तियां हो चुकी है। और मेडिकल के 1455 पदों पर फॉर्म भरे जा चुके है, इसके लिए सभी ने मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था हल में बहुत ही दैनिया स्थिति में है, और इस भर्ती के होने से प्रदेश की गरीब और मजबूर जनता को गुणवाक्ता पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल पायेगा, इसलिए यह भर्ती पूरे प्रदेश के लिए अहम होगी, साथ ही जो मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों पर काम का अतरिक्त बोझ है वहां भी काम हो जायेगा।
इस कार्यक्रम में नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, विजय चौहान, लीला चौहान,यशपाल,लोकेन्द्र राणा, हरीश भट्ट, साहिन, उमेन्द्र, स्वेता, मोनिका,रेखा, साक्षी, अंकुर, रूबी, साहिन, मधु, वंदना, बबिता, रश्मी , प्रियंका, अरविन्द, जगमोहन, सूर्या, राजेश, अमित, ज़ोहब, प्रवेश, अजीत, पंकज, राजाराम, गणेश रंगड़,मनोज, सदाब, आदि लोग शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें