उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इन 7 जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों अवकाश घोषित, DM ने जारी किए आदेश…

इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए अलर्ट घोषित कर दिया है। जिसके चलते समस्त स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारी ने छुट्टी के आदेश जारी किए है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश के अलर्ट के चलते इन सात जिलों में छुट्टी घोषित की गई है।

1. देहरादून :-

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 09 जुलाई 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई 2023 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों हेतु दिनांक 10 जुलाई 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अत: जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 10 जुलाई 2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

2. उत्तरकाशी :-

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 09.07.2023 को प्रातः 11:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 एवं 10 जुलाई 2023 को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कही भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिससे पैदल रास्तों व सड़क मार्गों के प्रभावित होने की सम्भावना के दृष्टिगत स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

अतः उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुये जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 10 जुलाई 2023 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

3. नैनीताल :-

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 जुलाई 2023 से 13 जुलाई 2023 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की चेतावनी (ऑरेंज/रेड एलर्ट जारी की गई हैं।

साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों (पर्वतीय एवं मैदानी) में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/ गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है एवं संवेदनशील स्थलों में भू-स्खलन/बोल्डर/पत्थर गिरने की भी सम्भावनाएं बढ़ गयी हैं।

सभी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 10 जुलाई 2023 से 13 जुलाई, 2023 तक जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) तथा समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 10 जुलाई, 2023 से 13 जुलाई, 2023 तक जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) तथा समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

4. पौड़ी गढ़वाल :-

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09.07.2023 को अप: 2:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09,10,11,12 व 13 जुलाई, 2023 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं बहुत भारी/अत्यन्त भारी वर्षा, आकाशीय बिजली/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान/चेतावनी के मध्यनजर, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 10 जुलाई, 2023 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी दृष्टिगत दिनांक 10 जुलाई, 2023 (सोमवार) को जनपद पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

5. ऊधमसिंह नगर :-

रुद्रपुर– अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवम जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत एवम भारी वर्षा की चेतावनी या लगातार हो रही वर्षा के कारण जिला आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 की उपधारा 2 (v) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम मे जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) राजकीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 10 व 11 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्षा के कारण किसी प्रकार की जनहानि न होने पाये।

उन्होंने बताया कि आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अध्याय-10 की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी और सहायिका भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 8 फरवरी तक मौका

समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे।

6. पिथौरागढ़ :-

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आज दिनांक 09.07.2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों में दिनांक 10.07.2023 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अतः मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम चेतावनी के क्रम में दिनांक 10.07.2023 को जनपद पिथौरागढ में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

7. अल्मोड़ा :-

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09 जुलाई, 2023 को प्रातः 11:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 10, 11, 12 जुलाई 2023 राज्य के कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी/वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी हैं।

तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 10, 11, 12 जुलाई, 2023 को जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवानी को देखते हुए दिनांक 10 11 12 जुलाई 2023 को जनपद अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी बन्द रहेगें तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक/प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक एवं संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

1.

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top