उत्तराखंड

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के चुनाव संपन्न

  • उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के चुनाव सम्पन्न
  • दिगम्बर सिंह नेगी बने नये अध्यक्ष, तो गोविंद सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये

देहरादून। आज 18 जनवरी 2026 को उप निबंधक के लिखित निर्देश पर उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के द्वि वार्षिक चुनाव का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनावी प्रक्रिया में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से क्षत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मतदान प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे सभी सदस्यों को अपने प्रतिनिधि चुनने का निष्पक्ष अवसर प्राप्त हुआ। चुनाव अधिकारी की देखरेख में हुई इस प्रक्रिया ने समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रदर्शित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 11वें इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़

मतदान के पश्चात हुई गणना में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित हुए । अध्यक्ष पद पर दिगम्बर सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द सिंह बिष्ट,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह रावत निर्विरोध, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह बिष्ट, उप कोषाध्यक्ष पद पर धर्म सिंह रावत, महासचिव पद पर सोहन सिंह नेगी और सहायक महासचिव पद पर विक्रम पुण्डीर, संघठन सचिव पर चंद्र पाल सिंह जमवाल और शेखर नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए, सांस्कृतिक सचिव पर परमेश्वरी रावत निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए की टीम ने किए अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, कई भवन सील

मतदान हेतु तीन सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया था जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह बिष्ट तथा उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी एस एस गुसाईं और भगवान सिंह नेगी की देख रेख में चुनाव संपन्न हुए। दिनांक 4 जनवरी को निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत नामांकन किया गया।

निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान और क्षत्रिय हितों की रक्षा का संकल्प लिया। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने भारी संख्या में मतदान करने के लिए सभी क्षत्रिय समाज का आभार व्यक्त किया। आगामी कार्यकाल में समिति शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए समाज की उन्नति के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  व्हाइटफ्लावर होटल एंड रिसॉर्ट्स का एक साल पूरा, मसूरी में 'बुलाख' रिसॉर्ट लॉन्च

इस अवसर पर डॉ भरत बिष्ट धीरज नेगी हीरा नेगी जयमल नेगी जी एस बिष्ट संपादक मेजर महावीर रावत धनपाल रावत मनोहर रावत ईश्वर असवाल गजेन्द्र रावत सुरेंद्र असवाल मदन रौंतेला मनमोहन कंडारी रविदर्शन तोपाल धीर बिष्ट किशन भंडारी प्रेम रावत दिगंबर रावत देवेश्वरी नेगी महेंद्र रावत अशोक रावत ठाकुर रावत राजेंद्र रावत राय सिंह रावत महावीर बिष्ट नरेंद्र बिष्ट धीरेंद्र नेगी आदि लोग सम्मिलित रहे ।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top