हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा 13 मार्च हो होगी।
पीसीएस-जे के 13 पदों पर आयोग ने दिसंबर 2021 में विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे थे। आयोग की ओर से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आयोग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 27 फरवरी से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें