देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
तमाम प्रयासों के बावजूद कोविड संक्रमित की संख्या में कमी नहीं हो पाई। आज प्रदेश में 3295 लोग कोविड पाॅजीटिव पाए गए हैं, जबकि चार लोगों ने जान गंवाई है। इसी के साथ अब सक्रिय मरीज 18196 पर पहुंच गए हैं, जबकि आज अस्पताल से 2067 मरीज डिस्चार्च हुए हैं।
देखें आज जिलेवार आंकड़े :-
- देहरादून-987
- हरिद्वार-352
- नैनीताल-546
- ऊधमसिंहनगर-568
- अल्मोड़ा-111
- बागेश्वर-39
- चमोली-137
- चंपावत-45
- पौडी गढवाल-289
- पिथौरागढ-60
- रूद्रप्रयाग-53
- टिहरी गढ़वाल-65
- उत्तरकाशी-43
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें