इंफो उत्तराखंड/देहरादून
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना है। कुछ इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें