उत्तराखंड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘लेखक गांव’ में बिखेरा शिक्षा का उजाला, एनईपी पर मंथन, छात्रों को बांटे मुफ्त किताबें

देहरादून । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की ओर से लेखक गांव, थानो (देहरादून) में आयोजित तीन दिवसीय साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम (3 से 5 नवंबर 2025) में विश्वविद्यालय ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। देशभर से आए साहित्यकारों, कला प्रेमियों और रचनाकारों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को समृद्ध बनाया।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन लोहनी ने ‘डॉ. निशंक की रचनाधर्मिता, सर्जन संवाद और संवेदना’ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है और इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच को प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेला: 50 कंपनियों ने 232 युवाओं को दी नौकरी, 272 शॉर्टलिस्ट

विश्वविद्यालय की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक विशेष सत्र का संयोजन किया गया। इस सत्र में विश्वविद्यालय के डॉ. सुभाष रमोला, डॉ. शशांक शुक्ला और डॉ. मंगलम ने प्रतिभाग किया। सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. डी.पी. सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता अतुल कोठारी ने की। सभी वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विविध आयामों पर अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की संस्कृति का 'विविधांजलि' में भव्य प्रदर्शन, डीपीएस देहरादून में छाई देवभूमि की छटा

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा एक सूचना एवं प्रचार स्टॉल भी लगाया गया, जहाँ निःशुल्क पुस्तक वितरण के साथ-साथ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। विभिन्न विषयों की पुस्तकों को प्राप्त कर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़ न्यूज : दून में आज लगेगा रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का अवसर

विश्वविद्यालय की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों से जोड़ना, स्वाध्याय की संस्कृति को बढ़ावा देना और उनकी शैक्षणिक तैयारी को सुदृढ़ बनाना था। उपस्थित विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षार्थियों, साहित्यकारों और कला प्रेमियों की उत्साही सहभागिता ने लेखक गांव थानो को तीन दिनों तक रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर रखा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top