- उत्तराखण्ड पुलिस का ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन, जीते 8 पदक
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने 10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी खेल क्षमता का परिचय दिया है। श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में 7 से 16 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुलिस टीम ने कुल 8 पदक जीतकर राष्ट्रभर की लगभग 30 टीमों के बीच अपनी धाक जमाई।
उत्तराखंड के जांबाजों ने बेहतरीन खेल भावना और कड़े अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए।
स्वर्ण पदक विजेताओं में पंचक स्लाट वर्ग में अभिषेक वर्मा और गायत्री नेगी, जबकि ताईक्वान्डो में नितेश सिंह ने बाजी मारी।
वहीं लविश कुमार ने वूशू में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। ईशू भारती ने पंचक स्लाट में कांस्य पदक जीता, जबकि मोहित कापड़ी ने कराटे में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा शुभम चौधरी और सागर ने वूशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।
पुलिस मुख्यालय, देहरादून में आज यानि सोमवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। डीजीपी ने टीम के प्रयास की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक की ओर लक्ष्य साधने के लिए निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नीलेश आनंद भरणें और उप पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल भी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




