हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है।
स्थानांतरण आदेश में एक ही थाना चौकियों में जमे 9 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है, साथ ही एसएसपी ने इन्हें तुरंत अपने कार्यस्थल पर तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
उपनिरीक्षक मंजू ज्याला को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है, वहीं, उपनिरीक्षक निधि शर्मा पुलिस लाइन नैनीताल से थाना बनभूलपुरा में तैनाती दी गई है।
इसके साथ ही उपनिरीक्षक वन्दना चौहान को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना लालकुआं भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना हल्द्वानी भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना बनभूलपुरा ट्रासंफर किया गया है।
उपनिरीक्षक यातायात उमानाथ मिश्र को नैनीताल से रामनगर में तैनाती दी गई है, जबकि उपनिरीक्षक यातायात पंकज जोशी को पुलिस लाइन से हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है।
वहीं, उपनिरीक्षक यातायात शुभम कुमार को पुलिस लाइन नैनीताल से उपनिरीक्षक यातायात नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें