उत्तराखंड

दु:खद : चमोली में तैनात बहादुर SI प्रदीप रावत का असामयिक निधन, पुलिस में शोक की लहर 

  • हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
  • मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”
  • अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत

चमोली/ इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जहां उत्तराखण्ड़ पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारी पीपलकोटी प्रदीप रावत का चमोली में असामयिक निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद पुलिस में शोक की लहर छा गई।

यह भी पढ़ें 👉  34 लाखा लोगों को आरोग्य मंदिरों में मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक मूल रुप से रूद्रप्रयाग जनपद निवासी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत वर्ष 2002 बैच में आरक्षी व 2011 बैच में उपनिरीक्षक के पद पर जनपद पौड़ी, देहरादून व चमोली में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी गई।

आपकों बता दें कि उ0नि0 प्रदीप रावत बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

चमोली पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

इस दौरान डा0 धन सिंह रावत प्रभारी मंत्री चमोली, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट
Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top