इंफो उत्तराखंड/ देहरादून
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौरा जारी है, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश रुक-रुक कर हो रही है। वहीं बात करे केदारनाथ धाम की जहां देर शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी हुई है। जिससे केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा। साथ ही बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हल्की बारिश हुई है।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का दौरा चल रहा है! जिसमें उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपद में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है, वहीं राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई। वहीं प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C के लगभग रहेंगे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें