- पौड़ी गढ़वाल जखेटी पीपली पानी के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, वाहन दुर्घटना में दो की मौत
रिपोर्टर, भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखेठी पीपली पानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है।
सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 7:30 बजे शाम को जखेठी पीपलीपानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस टीम एसडीआरएफ तथा फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर वाहन में सवार लोगों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया।
बताया कि वाहन में सवार 4 लोगों में से दो व्यक्ति 36 वर्षीय आशीष नेगी तथा 48 वर्षीय कृष्णा बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए तथा वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति 42 वर्षीय कुलदीप बिष्ट तथा 40 वर्षीय विपिन भट्ट को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
सीओ सदर ने बताया कि घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें