उत्तराखंड

Accident : उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, 12 लोगों की मौत, 3 घायल

चमोली/इंफो उत्तराखंड 

उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को यात्रियों से भरा वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं इस हादसे में करीब 17 लोगों में से 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को उर्गम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जोशीमठ पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जोशीमठ से 17 यात्रियों को लेकर जा रहा टाटा सूमो uk07, 6453 अपराह्न्न 3:15 बचे पल्ला गांव से 1 किलोमीटर पहले डांग गदेरे में खाई में गिर गया।

बताया जा रहा है कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

स्थानीय लोगों ने बताया कि जान बचाने के लिए खाई की ओर सरकते वाहन से कूदे तीन लोग घायल हो गए। तो वहीं वाहन को रोकने के लिए टायर में पत्थर लगाने उतरे दो लोग भी बाल-बाल बच गए।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

वहीं देर शाम तक एसडीआरएफ ने 12 लोगों के शव निकाले, जिसमें चार घायलों को निकालकर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे। सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश,

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की राहत राशि देने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने डीएम को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।

 मृतकों के नाम

दलीप सिंह चौहान (51) पुत्र धन सिंह निवासी उछों ग्वाड़
सिताब सिंह चौहान (61) पुत्र धन सिंह, निवासी उछों ग्वाड़
सुबोध सिंह (27) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी किमाणा
विक्रम सिंह (43) पुत्र मंगल सिंह, निवासी कलगोठ
कश्मीरा देवी (46) पत्नी जीतपाल, निवासी किमाणा
लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र बचन सिंह निवासी कलगोठ
ताजवर सिंह (46) पुत्र नैन सिंह  निवासी डुमक
राजेश्वरी (43) पत्नी ताजवर, निवासी डुमक
गजेंद्र सिंह (50) पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला
रणजीत सिंह (70) पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला
गब्बर सिंह (70) पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई
शिव सिंह (60) पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ

 घायलों के नाम

अजीत यादव पुत्र भारत सिंह, निवासी इलाहाबाद
रोहित प्रजापति पुत्र जसवीर सिंह, निवासी हापुड़
महावीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी (अज्ञात)

बाल-बाल बचे

हेमंत चौहान निवासी कलगोठ गांव
जीतपाल सिंह निवासी किमाणा गांव
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top