उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई। रिश्वत लेते एसडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

हरिद्वार/ इंफो उत्तराखण्ड

 

1064 उत्तराखण्ड एंटी करप्शन पर प्राप्त शिकायत पर की गयी कार्यवाही।

दिनांक 12.04.2022 को शिकायतकर्ता द्वारा हैल्प लाईन न0 1064 एंटी करप्शन पर शिकायत दर्ज करायी कि हरिद्वार स्थित नये मकान के घरेलू विद्युत कनैक्शन हेतु दिनांक 06.01.2022 को कनखल बिजली घर में आवेदन किया गया था। आवेदन के पश्चात शिकायतकर्ता अपने कनैक्शन के सम्बन्ध में कनखल बिजली घर जाकर एस0डी0ओ0 संदीप कुमार शर्मा से मिला, जिनके द्वारा कनैक्शन प्रक्रिया के सम्बन्ध में सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया, किन्तु काफी दिनों बाद भी शिकायतकर्ता का कनैक्शन न होने पर वह पुनः एस0डी0ओ0 संदीप कुमार शर्मा से मिला तो उनके द्वारा शिकायतकर्ता को अवगत कराया कि आपको

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

 

कनैक्शन के लिये सरकारी फीस के अलावा रू0 20,000/- रूपये अलग से देने होंगे तभी तुम्हारा बिजली का कनैक्शन हो पायेगा। शिकायतकर्ता द्वारा रू0 20,000/- रूपये देने में असमर्थता जताई गयी। एस0डी0ओ0 संदीप कुमार शर्मा द्वारा शिकायतकर्ता से कनैक्शन अप्लाई करने के बाद से ही कनैक्शन लगाने की एवज में रू0 20,000/- की मांग की जा रही है, क्योंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, शिकायतर्कता द्वारा 1064 पर शिकायत की जिस पर 1064 की टीम द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाते हुये पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया।
दिनांक 16.04.2022 को अभियुक्त संदीप कुमार शर्मा पुत्र श्री प्रेमदत्त शर्मा, निवासी-26 DVC कालोनी मालसी, देहरादून हाल उपखण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0) विद्युत वितरण उपखण्ड, जगजीतपुर कनखल, जनपद हरिद्वार को

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

शिकायतकर्ता से 20,000/-उत्कोच धनराशि ग्रहण करते हुये 1064 की ट्रेप टीम द्वारा विद्युत वितरण उपखण्ड कार्यालय जगजीतपुर कनखल हरिद्वार से सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशो0अधि0 2018) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को उत्साह वर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय श्री धीरेन्द्र गुंज्याल द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। लोगों की सुविधा के लिए निम्न नम्बर जारी किये गये है-हेल्प लाईन नं0 1064 एंटी करप्शन उत्तराखण्ड।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top