उत्तराखंड

बदहाल : सड़कों के लिए दर-दर की ठोकरें खानें के बाद मजबूर हुए ग्रामीणों ने खुद तय किया सड़क बनाने का काम, मंत्री की घोषणा भी हुई फेल 

ऐसा कोई नेता नहीं जिसने हमें ठगा ना हो ” ग्राम मेलगढ़ ” जौनपुर टिहरी गढ़वाल

टिहरी/इंफो उत्तराखंड 

टिहरी जिले में धनोल्टी विधान सभा के नैनबाग तहसील के अंतर्गत आता है, ग्राम मेलगढ़ जहां आज तक रोड नही है। जिसके कारण ग्राम वासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे है। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं मेलगढ़ ग्रामवासी रोड के लिए तरस रहे है।

नेता हर बार गांवों वालों से वादा करके भूल जाते है, इस बार भी उसी प्रकार से हुआ है, जैसे आज से पहले हुआ करता था। नेता चुनाव के बाद बिल्कुल भूल जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के सुशील सिंह कैन्तुरा को राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति भवन में होंगे सम्मानित

एक तरफ सरकार गांव के विकास की बात करती है वही दूसरी गांव आज भी विकास से कोसो दूर है। पहले की तरह इस बार भी नेता जीतने की बाद अपना वादा भूल गए। नेताओ के साथ उनके चमचे भी कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  बर्फबारी चेतावनी के मद्देनज़र DM ने जारी किए सख्त निर्देश, सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर

इस बार गांव वालों ने अपने ही आप अपने लिए रास्ता बनाने की ठानी है, उनका मानना है कि कब तक सरकार का मुँह तकते रहेंगे। सरकार और सरकार की नुमाइंदो के लिए ये बहुत है, शर्मिंदगी की बात है।

बताते चलें कि धामी सरकार के लोक निर्माण विभाग जैसे अहम महकमों का नेतृत्व तेजतर्रार एवं अनुभवी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कर रहे है। ऐसे में उनके पास अहम महकमों की दयनीय स्थिति को सुधारने की न सिर्फ कड़ी चुनौती भी है। बल्कि एक सुनहरा अवसर भी है।

यह भी पढ़ें 👉  व्हाइटफ्लावर होटल एंड रिसॉर्ट्स का एक साल पूरा, मसूरी में 'बुलाख' रिसॉर्ट लॉन्च

लेकिन अब देखना यह होगा कि इस तरह के ज्वलंत प्रकरणों का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कब तक संज्ञान लेते है, और इन महकमों को सुधारने केे लिए वे क्या-क्या कदम उठाते है ये देखना होगा।

इस तरह के मुद्दों को उठाने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9368826960 पर व्हाट्सएप करें या Mail id- infouttarakhand7@gmail.com,पर फोटो सहित सेंड करें।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top