हनोल में तारा जोशी फाउंडेशन की पहल: ग्रामीणों को मिला स्वरोजगार का नया अवसर
देहरादून : तारा जोशी फाउंडेशन (TJF) ने देहरादून जिले के सुदूर हनोल गांव में ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार और आय के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। को फाउंडेशन ने पीटीसीयूएल उत्तराखंड (PTCUL Uttarakhand) के सहयोग से हनोल में 50 किलोग्राम क्षमता वाला एक आवश्यक तेल निष्कर्षण संयंत्र (essential oil extraction plant) स्थापित किया।
इस पहल के तहत, हनोल, मैनद्रथ और चातरा गांवों के ग्रामीणों को आवश्यक तेल निकालने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके ट्रेनिंग मैं सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स, सेलाकुई, उत्तराखंड (Centre for Aromatic Plants, Selakui, Uttarakhand) की सहायता भी रही है। वर्तमान में, नींबू घास (lemongrass) का उपयोग करके आवश्यक तेल निकलना सिखाया जा रहा है।
तारा जोशी फाउंडेशन की सचिव किरण जोशी ने बताया, “हमारा लक्ष्य इस संयंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।” उन्होंने आगे कहा, “यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।
फाउंडेशन का मानना है कि यह परियोजना न केवल ग्रामीणों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें अपनी कृषि उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगी।” इस ट्रेनिंग मैं लगभग 80 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें