उत्तराखंड

हनोल में तारा जोशी फाउंडेशन की पहल: ग्रामीणों को मिला स्वरोजगार का नया अवसर

हनोल में तारा जोशी फाउंडेशन की पहल: ग्रामीणों को मिला स्वरोजगार का नया अवसर

देहरादून : तारा जोशी फाउंडेशन (TJF) ने देहरादून जिले के सुदूर हनोल गांव में ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार और आय के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। को फाउंडेशन ने पीटीसीयूएल उत्तराखंड (PTCUL Uttarakhand) के सहयोग से हनोल में 50 किलोग्राम क्षमता वाला एक आवश्यक तेल निष्कर्षण संयंत्र (essential oil extraction plant) स्थापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

इस पहल के तहत, हनोल, मैनद्रथ और चातरा गांवों के ग्रामीणों को आवश्यक तेल निकालने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके ट्रेनिंग मैं सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स, सेलाकुई, उत्तराखंड (Centre for Aromatic Plants, Selakui, Uttarakhand) की सहायता भी रही है। वर्तमान में, नींबू घास (lemongrass) का उपयोग करके आवश्यक तेल निकलना सिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

तारा जोशी फाउंडेशन की सचिव किरण जोशी ने बताया, “हमारा लक्ष्य इस संयंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।” उन्होंने आगे कहा, “यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

फाउंडेशन का मानना है कि यह परियोजना न केवल ग्रामीणों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें अपनी कृषि उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगी।” इस ट्रेनिंग मैं लगभग 80 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top