- लक्सर के सुल्तानपुर आदमपुर में स्वतंत्रता दिवस पर वरीस अहमद ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिया ये संदेश
रिपोर्ट:- जोनी चौधरी/ हरिद्वार लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर मे 77वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वरीस अहमद व आजम भारती की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
77वें स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी वरीस अहमद व आज़म भारती के नेतृत्व में नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के वरीस अहमद की टीम कार्यालय से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य यह है, कि भटक गई हमारी युवा पीढ़ी को याद दिलाया जाएं कि वह शहीद जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
वरीस अहमद ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के दौरान उन्होंने हमारे युवाओं से कहा कि आजाद देश में आज हम जो आनंद ले रहे हैं, वह योद्धाओं और शूरवीरों के बलिदान की वजह से है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए उन्हें याद करते हुए पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू की गई है, जो उन शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।
सुल्तानपुर आदमपुर के बच्चे, बूढ़े, महिला और युवा समेत हजारों लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, वरिष्ठ समाजसेवी आजम भारती ने कहा कि हमारे देश की शान तिरंगा है, और इस साल हमारा देश स्वतंत्रता दिवस के 77वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। हम इस वर्षगांठ को तिरंगा यात्रा के तौर पर मना रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के 77वां वर्षगांठ पर हम नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में 10 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, व बच्चों से लेकर बूढ़े और महिला से लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, और कहा कि भारत की अखंडता का प्रतीक है तिरंगा, हर समुदाय के लोग रहते हैं।
यह तिरंगा यात्रा निकालने के पीछे मकसद यही है कि हम भारत की अखंडता के लिए आपसी भाईचारा के लिए हम सब मिलकर यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। ताकि हम सब मिलकर हमारे देश, प्रदेश व शहर की प्रगति हो सके।
इसी उद्देश्य से तिरंगा यात्रा सुल्तानपुर आदमपुर शहर में निकाली जा रही है, जो कि 10 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली है। इस अवसर पर वरीस अहमद की पूरी टीम, शौकीन, नावेद फूल, अबरार, जुल्फिकार, सोनू, फुरकान अली, अकरम, परवेज, रईस, समीर, मुनतालिब, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें