उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, बिजली गिरने की भी चेतावनी

राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अगस्त का आखिरी हफ्ता भी बारिश के लिहाज से मुश्किल भरा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते में कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। यही नहीं इस बार तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार भी बने हुए हैं, जिसके लिए मौसम विभाग अलर्ट पर रहने की सलाह दे रहा है।

प्रदेश में अगस्त का महीना भारी बारिश वाला रहा है. खासकर कुछ पर्वतीय जनपद तो इस महीने बेहद ज्यादा प्रभावित दिखे हैं. चिंता की बात ये है कि आने वाले एक हफ्ते में भी इसी तरह कई जगह भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसमें पर्वतीय जनपदों को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर की गई है, जहां पर भारी से बहुत भारी भारी होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। यानी अब तेज बारिश से नदियों के जल स्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका के अलावा बिजली गिरने के खतरों को लेकर भी आगाह किया गया है.

राज्य के अधिकतर जिलों में येलो से ऑरेंज अलर्ट:

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि अभी आने वाले एक हफ्ते में भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद की गई है. इस दौरान कुछ क्षेत्र भारी से बहुत भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे. राज्य के अधिकतर जिलों में येलो से ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

फिलहाल अगले 24 घंटे के लिए बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों को तेज बारिश के लिहाज से ज्यादा प्रभावित बताया गया है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी और पौड़ी के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जनपद में भी तेज बारिश के साथ आसमान में गरज के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। प्रदेश में फिलहाल कई जगह पर भूस्खलन की खबरें मिल रही है। यही नहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है और उत्तरकाशी जिले में तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास झील बनने से कई घर पानी में डूब चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी सजग रहने और प्रशासन के निर्देशों और सलाह का पालन करने के लिए कहा गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले के अलावा चमोली जिले में रिकॉर्ड की जा रही है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भी सामान्य से अधिक बारिश हो रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top