देहरादून/इन्फो उत्तराखंड़
आज कल मैदानी क्षेत्रों की बात करे तो हादसे का नाम ही नहीं रुक रहा हैं, जहां देर रात सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाकी पुल से एक कार नीचे गिर गई। जिसमें कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा आदमी घायल हो गया।
इसमें मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में बताई जा रही हैं, जबकि हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया दिया।
जहां ध्रव को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है , जिसमें कार की रफ्तार तेज बताई जा रही थी, कार विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें