उत्तराखंड

ब्रेकिंग : कावड़ यात्रा से संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे कड़ी निगरानी : धन सिंह 

कांवड़ यात्रा में दुरस्त रखें स्वास्थ्य व्यवस्थाः डॉ0 धन सिंह रावत

कहा, मुख्य चिकित्साधिकारी रखें व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी

कांवड़ यात्रा क्षेत्र में संचालित होंगे 40 चिकित्सा सुविधा केंद्र

डेंगू संक्रमण को लेकर उठायें प्रभावी कदम, चलायें सघन अभियान

एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में शीघ्र तैनात होगा सर्जन

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

कावाड़ यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखा जाय। यात्रा के दौरान जरूरतमंदों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाय। कांवड यात्रा क्षेत्र में संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

यात्रा क्षेत्र में 40 चिकित्सा सुविधा केन्द्र संचालित होंगे, जिनमें स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बरसात में डेंगू का ख़तरा बढ़ जाता है, डेंगू संक्रमण से बचने के लिये अभी से प्रभावी कदम उठाये जाये।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

डेंगू के मरीजों का प्राथमिकता के साथ उपचार करें। एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में शीघ्र सर्जन की तैनाती की जायेगी। आईसीयू यूनिट संचालन के लिये 10 स्टॉफ नर्स व चार वार्ड ब्वॉय तैनात किये जायेंगे।

यह बात सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को लेकर आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि राज्य में कांवड़ यात्रा शीघ्र शुरू होने वाली है, ऐसे में विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे।

डॉ0 रावत ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, टिहरी एवं हरिद्वार को कांवड़ यात्रा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तीनों जनपदों के अंतर्गत कावड़ यात्रा क्षेत्र में 40 चिकित्सा सुविधा केन्द्र संचालित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

जिसमें से 25 हरिद्वार जनपद जबकि 15 चिकित्सा सुविधा केन्द्र टिहरी व पौड़ी जनपद में संचालित किये जायेंगे। जिसमें दो बेड रिसर्व रखे जाय ताकि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

डॉ0 रावत ने बताया कि चिकित्सा सुविधा केन्द्र में चिकित्सक, फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वॉड तैनात होंगे। चिकित्सा केन्द्र में सभी प्रकार की दवा, मरहम पट्टी, एंटी रैवीज इन्जेक्शन, ऑक्सीमीटर, नैबुलाइजर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विभागीय मंत्री ने आकस्मिक सेवाओं के लिए एंबुलेंस और 108 वाहन तैनात करने के साथ-साथ भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में बाइक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये।

डॉ0 रावत ने बताया कि एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शीघ्र ही सर्जन की नियुक्ति की जायेगी, इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू यूनिट के संचालन के लिये 10 स्टाफ नर्स व चार वार्ड ब्वॉय की तैनाती की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्विमिंग पूल का जलवा, धिनिधी बोलीं—यहां मुकाबला करके आया ओलंपिक जैसा अहसास!

डॉ0 रावत ने कहा कि बरसात में डेंगू का ख़तरा बढ़ जाता है, ऐसे में डेंगू संक्रमण से बचने के लिये अभी से प्रभावी कदम उठाये जाये। उन्होंने डेंगू के मरीजों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये। साथ ही जिला मलेरिया इकाई को डेंगू को लेकर अलर्ट रहने एवं जगारूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।

बैठक में ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई, सीएमओ देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती, सीएमओ टिहरी डॉ0 संजय जैन, सीएमओ हरिद्वार डॉ0 खगेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top