उत्तराखंड

अच्छी खबर : पीसीयू के माध्यम से मिट्टी के पात्रों में व लकड़ी से निर्मित काष्ठ आवरण में गंगा जल को घर-घर तक पहुंचाने का किया जा रहा है प्रयास : धन सिंह 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के माध्यम से देश और विदेश में गंगाजल उपलब्ध कराए जाने का कार्य संचालित किया जा रहा है  उसी क्रम में उत्तराखंड की मातृशक्ति के समूह द्वारा मिट्टी के पात्रों में तथा आम की लकड़ी से निर्मित काष्ठ आवरण में गंगा जल को घर घर पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

नेचर महिला स्वयं सहायता समूह हरिद्वार ने आज सोमवार को निबंधक सहकारिता कार्यालय  के सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं सहकारिता के उच्चाधिकारियों के समक्ष पीसीयू द्वारा गंगा जलि उपहार को प्रस्तुत किया गया। आम की लकड़ी से बने काष्ठ आवरण और मिट्टी के पात्र में अब गंगाजल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Ankita murder case : उम्रकैद के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा पुलकित आर्य, कोर्ट ने मांगा रिकॉर्ड

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा महिला सहायता समूह और पीसीयू द्वारा संचालित गंगा जली योजना की सराहना की गई।

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि यह बहुत अच्छा कांसेप्ट है इसका व्यापक स्तर पर प्रचार और प्रसार करने की आवश्यकता है। उत्तराखंड देव भूमि है यहां हर वर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में उत्तराखंड अपने आप में अध्यात्मिक टूरिज्म का एक बड़ा डेस्टिनेशन है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा  महिला स्वयं सहायता समूह तथा अन्य स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वदेशी निर्मित लोकल फॉर वोकल वस्तुओं को क्रय कर प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे छोटे स्तर पर कार्य करने वाली मातृशक्ति व अन्य समूह को जीविकोपार्जन को मजबूत किया जा सके।

प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी द्वारा बताया गया गंगाजल के साथ श्रद्धालुओं को हरिद्वार में पूजा के दौरान हरि के ऊपर चढ़ाए गए पुष्प से निर्मित धूप भी गंगाजल के साथ ही दी जा रही है वही पीसीयू द्वारा निर्मित मिट्टी के पात्र में गंगाजल अब 6 महीने तक सुरक्षित अपने वास्तविक गुणवत्ता के साथ स्वच्छ रहता है जबकि प्लास्टिक के डिब्बों में में गंगाजल अपने वास्तविक स्वरूप में नहीं रह पाता।

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar News : कावड़ यात्रा और मोहर्रम पर हरिद्वार पुलिस सतर्क, SSP हरिद्वार ने दिए कड़े निर्देश

यह गंगाजल अलग-अलग पैकेजिंग में 251, 551, और 1100, के सहयोग राशि के साथ देश और विदेश में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मौके पर सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम निबंधक  सहकारिता आलोक कुमार पांडेय,  अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद एडी शुक्ल, संयुक्त निबंधक   एमपी त्रिपाठी,  नीरज बेलवाल पीसीओ के एमडी  मान सिंह सैनी, अपर जिला सहकारी अधिकारी पुष्कर सिंह पोखरिया उपस्थित रहे  ।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top