देवप्रयाग/इंफो उत्तराखंड
टिहरी के देवप्रयाग से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच- 58 देवप्रयाग के पास रात्रि में एक बाइक नंबर संख्या HR-06-AZ-2602 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं एसडीआरएफ ब्यासी के नेतृत्व में सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र (30) वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक युवक नाम लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष निवासी झाझरा सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य सड़क तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें