कोटद्वार/इंफो उत्तराखंड
पौड़ी जिले में इन दिनों गुलदार की घटनाएं लगातार इतनी बढ़ रही है। कि जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। वहीं बात करें रविवार की जहां पाबौ ब्लॉक में चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला करके उसे अपना निवाला बना दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोग डरे सहमे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी में आज यह दूसरी घटना है, जब आज सुबह रिखणीखाल ब्लॉक के गांव में एक महिला जंगल में चारापत्ती लेने गई थी तभी अचानक से घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जब सुमित्रा देवी घास लेने के लिए गांव के नजदीक जंगल में गई थी। तभी इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया जिसके बाद गुलदार के हमले से महिला के चेहरे पर गहरे घाव बन गये हैं। महिला को रिखणीखाल से कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया।
वन अधिकारी ने बताया कि मानव जीवन संरक्षण के लिए एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है। जहां लोगों पर गुलदार दिन पर दिन हमला करता आ रहा हैं ऐसे में इस घटना के बाद वन विभाग महके में आ गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें