हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में अब एक सप्ताह का ही समय बचा है। ऐसे में सभी नेता प्रचार-प्रसार तेजी से कर रहे हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान यशपाल आर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। जनसभा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस 5 साल का रोडमैप तैयार कर रही है। जिसके आधार पर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी। जो वादे जनता से करेगी उनको अगले 5 सालों में पूरा करने का काम करेगी। यशपाल आर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आम जनता ने खुद से अच्छे प्रत्याशी चुनने का वादा किया है और जो कार्य करने वाले प्रत्याशी हैं उनको ही भारी मतों से विजय बनाने का मन बना चुकी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें